#Rewari #Accident #Died #Soldier #Highway #CarCollided
Rewari में स्थित Delhi- Jaipur Highway पर एक दर्दनाक Accident हो गया है। Accident में एक Soldier सहित 2 Died की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि Car का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे रेवाड़ी के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार को दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं।